ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरअब चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकना पड़ेगा भारी, रेलवे करेगा ये कार्रवाई

अब चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकना पड़ेगा भारी, रेलवे करेगा ये कार्रवाई

ट्रेनों के गुजरने के दौरान ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने वालों की अब खैर नहीं। पत्थर मारने वालों से रेलवे अब सख्ती से निपटेगा। रेलवे ऐसे अराजक तत्वों को रेलवे जेल भेजने की तैयारी कर रहा है। आरपीएफ व...

अब चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकना पड़ेगा भारी, रेलवे करेगा ये कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 08 Jun 2017 11:17 AM
ऐप पर पढ़ें

ट्रेनों के गुजरने के दौरान ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने वालों की अब खैर नहीं। पत्थर मारने वालों से रेलवे अब सख्ती से निपटेगा। रेलवे ऐसे अराजक तत्वों को रेलवे जेल भेजने की तैयारी कर रहा है।

आरपीएफ व जीआरपी की टीमें पत्थर फेंकने वालों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाएंगी। हाल ही में पत्थर फेंकने के दो मामलों में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अयोध्या-मनकापुर रेल खंड के कटरा नवाबगंज रेलवे स्टेशन के बीव 22 मई 2017 को 54244 सवारी गाड़ी के सरयू पास होते समय अज्ञात लोगों द्वारा ट्रेन पर पत्थर मारा गया, जिसके कारण ट्रेन का सहायक लोको पायलट घायल हो गया था।

इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल मनकापुर द्वारा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 153 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें