Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsRailway Stops Eight Trains at Nakha Jungle Station for Makar Sankranti Festival in Gorakhpur

आठ ट्रेनों से आसान होगी खिचड़ी मेले में आने वालों की यात्रा

Gorakhpur News - नकहा जंगल स्टेशन पर होगा ट्रेनों का ठहराव नकहा जंगल स्टेशन से आसान है गोरखनाथ

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 14 Jan 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on

निज संवाददाता, गोरखपुर। मकर संक्रांति पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में दर्शन एवं खिचड़ी मेला के मद्देनजर रेलवे ने आठ ट्रेनों का ठहराव नकहा जंगल स्टेशन पर किया है। इस स्टेशन से गोरखनाथ मंदिर की दूरी कम है और परिवहन सुविधा भी बेहतर है। ट्रेनों के ठहराव से महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा सहित नेपाल के यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिलेगी, जबकि अन्य क्षेत्रों से आने वाले यात्री भी नकहा जंगल स्टेशन पर उतरकर खिचड़ी मेला का लुत्फ उठा सकेंगे।

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से मेला अवधि में गोरखपुर से नौतनवा के मध्य 05016 नौतनवा-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी चलाई जा रही हैं। इस खंड पर चलने वाली सभी आठ एक्सप्रेस एवं विशेष गाड़ियों का ठहराव नकहा जंगल स्टेशन हो रहा है। रेलवे सुरक्षा बल तथा वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त कर्मियों को गोरखपुर जं., गोरखपुर कैंट एवं नकहा जंगल स्टेशनों पर तैनात किया गया है।

नकहा जंगल स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 01 पर रेलवे चिकित्सालय की ओर से चिकित्सा सहायता बूथ बनाया गया है। इसके अतिरिक्त यात्री सहायता बूथ तथा राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल सहायता बूथ 24 घंटे कार्यरत हैं। टिकट जांच कर्मचारियों को 24 घंटे यात्रियों की सुविधा के लिए तैनात किया गया है। नकहा जंगल स्टेशन पर दो अनारक्षित टिकट काउंटर निरन्तर कार्यरत हैं ।

उद्घोषणा प्रणाली, पूछताछ कार्यालय एवं सहायता बूथ पर कार्यरत रेलकर्मी, यात्रियों को गन्तव्य तक यात्रा करने के लिए वैकल्पिक गाड़ियों का सुझाव तथा ट्रेन संचलन की अद्यतन सूचना लगातार प्रदान कर रहे हैं। गोरखपुर स्टेशन के कैब-वे में एक अनारक्षित टिकट काउन्टर की व्यवस्था की गई है। गोरखपुर स्टेशन के दक्षिण निकास की तरफ 9 तथा उत्तर निकास की तरफ 3 अनारक्षित टिकट काउंटर कार्यरत है। गोरखपुर के प्लेटफार्म संख्या एक एवं नौ पर राजकीय रेल पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल सहायता बूथ लगाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें