Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsRailway Service Changes Train Routes Modified and Delays Scheduled Due to Engineering Work in Gorakhpur

ब्लॉक के कारण बदले मार्ग से चलेंगी कई ट्रेनें

Gorakhpur News - गोरखपुर में रेलवे प्रशासन ने संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गौरीबाजार स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव और समय में देरी की है। दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी सहित अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 8 Jan 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने रेल संचलन में संरक्षा को सुनिश्चित करने को वाराणसी मण्डल के गौरीबाजार स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया है। इसके कारण कुछ गाड़ियां मार्ग परिवर्तित और नियंत्रित कर चलाई जाएंगी । यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी। मार्ग परिवर्तन-

दरभंगा से 20 एवं 22 जनवरी तथा 08 एवं 10 फरवरी को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

बरौनी से 20 एवं 22 जनवरी तथा 08 एवं 10 फरवरी को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

नियंत्रण-

दरभंगा से 20 एवं 22 जनवरी तथा 08 एवं 10 फरवरी को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस मार्ग में 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

सम्बलपुर से 20 एवं 22 जनवरी तथा 08 एवं 10 फरवरी को चलने वाली 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

वाराणसी सिटी से 20 एवं 22 जनवरी तथा 08 एवं 10 फरवरी को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैण्ट एक्सप्रेस मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

सहरसा से 20 एवं 22 जनवरी तथा 08 एवं 10 फरवरी को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस मार्ग में 10 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

काठगोदाम से 20 जनवरी तथा 08 फरवरी को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें