डोमिनगढ़ से खलीलाबाद तक थर्ड लाइन का सर्वे पूरा, डीपीआर बोर्ड के पास भेजा
नंबरगेम - 34 किलोमीटर थर्ड लाइन बिछाने के लिए फाइनल डीपीआर तैयार - बोर्ड
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता डोमिनगढ़ से खलीलाबाद तक 34 किलोमीटर प्रस्तावित तीसरी लाइन के लिए 545 करोड़ रुपये का डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। अब डीपीआर पर बोर्ड की सहमति मिलते ही लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा।
खलीलाबाद से डोमिनगढ़ तक तीसरी लाइन के लिए लिडार (लाइट डिटेंशन और रेजिंग सिस्टम) सर्वे सफलता से पूरा हो गया था। इसके बाद इसकी राह का रोड़ा पूरी तरह से खत्म हो गया है। तीसरी लाइन बिछ जाने से मालगाड़ियों का संचलन आसान हो जाएगा। मालगाड़ियां निर्बाध तो चलेंगी ही, यात्री ट्रेनें भी कैंट और नकहा स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।
रेलवे बोर्ड ने लाइन की क्षमता बढ़ाने के लिए खलीलाबाद से बैतालपुर तक फाइनल लोकेशन सर्वे की अनुमति पिछले साल ही दे दी थी। मंजूरी के बाद इसके सर्वे के लिए बजट भी आवंटित हो गया था। कुसम्ही-बैतालपुर मार्ग के लिए 59 लाख और डोमिनगढ़-खलीलाबाद के लिए करीब 60 लाख रुपये मिले थे। तीसरी लाइन बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा रूट पर चलने वाली मालगाड़ियों के लिए फ्रेट कारिडोर साबित होगा। मालगाड़ियों के साथ यात्री ट्रेनों का संचालन भी दुरुस्त हो जाएगा।
गति से मिलेगी रेलवे को शक्ति, तेजी से होगा विकास
अब रेल लाइनों, स्टेशनों और समपार फाटकों का तेजी से विकास होगा। ओवरब्रिज, अंडरब्रिज, स्वचालित सीढ़ी, लिफ्ट, भवन, शेड तथा प्लेटफार्मों पर मिलने वाली यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्य गुणवत्ता के साथ समय से पूरे होंगे। अफसरों की हीलाहवाली और इंजीनियरों की बहानेबाजी भी नहीं चलेगी। इससे चल रहे विकास कार्यों में तेजी आएगी। रेल उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सुविधा मिलेगी। संरक्षा को और पुख्ता करने तथा यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए रेल मंत्रालय और बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे सहित भारतीय रेलवे स्तर पर सभी जोन और मंडल स्तर पर गति शक्ति यूनिट गठित यूनिट गठित कर दी है।
डोमिनगढ़ से खलीलाबाद तक थर्ड लाइन का डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। इस लाइन के बिछाने में 545 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। बोर्ड से डीपीआर पर मंजूरी मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।
पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।