ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगीडा में लगेगी पूर्वांचल की पहली फोर्टिफाइड राइस फैक्ट्री

गीडा में लगेगी पूर्वांचल की पहली फोर्टिफाइड राइस फैक्ट्री

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में कुपोषण को दूर करने में सहायक मानी जा रही फोर्टिफाइड राइस फैक्ट्री लगेगी।...

गीडा में लगेगी पूर्वांचल की पहली फोर्टिफाइड राइस फैक्ट्री
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 09 Aug 2022 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में कुपोषण को दूर करने में सहायक मानी जा रही फोर्टिफाइड राइस फैक्ट्री लगेगी। पूर्वांचल की पहली फैक्ट्री में प्रति दिन करीब 160 टन फोर्टिफाइड चावल तैयार होगा। पोषक तत्वों से भरपूर इस चावल को सरकारी योजनाओं के लिए आपूर्ति की जाएगी।

करीब छह करोड़ रुपये की लागत से लगाए जाने वाली फो‌र्टिफाइड फैक्ट्री में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 100 लोगों को रोजगार मिलेगा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं पूर्वांचल बैंक के पूर्व डायरेक्टर गिरजा शंकर तिवारी अपने पौत्र कार्तिकेय तिवारी के साथ मिलकर गीडा में फो‌र्टिफाइड राइस मिल लगा रहे हैं। गिरजा शंकर तिवारी ने बताया कि इसके लिए मशीनें भी कनाडा एवं चीन से आ चुकी हैं। अक्तूबर तक फैक्ट्री में उत्पादन शुरू हो जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें