गृहमंत्री के बयान के खिलाफ किया प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ

गोरखपुर, निज संवाददाता। भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से राज्यसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा जन आक्रोश, विरोध प्रदर्शन किया। अंबेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रिका प्रसाद भारती के नेतृत्व हुए प्रदर्शन का संचालन एडवोकेट अविनाश प्रताप प्रजापति ने किया। इस दौरान लोगों ने केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग उठाई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद भारती ने कहा कि 17 दिसंबर 2024 को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दबे कुचले, पिछड़े व नारी को सम्मान और वंचितों को हक अधिकार दिलाने वाले बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करके आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल गौतम, राष्ट्रीय सचिव अविनाश प्रताप प्रजापति, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओमकार धारिया, प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम बौद्ध, प्रदेश सचिव सोनू पासवान, प्रदेश सचिव पूनम कुमारी बौद्ध, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रदेश सचिव सुरेश कुमार आदि लोगों ने गृह मंत्री के बयान की निंदा की। इस दौरान आशीष कुमार भारती, मकसूदन, सुरेश प्रसाद, सीताराम बौद्ध, डीएन बौद्ध, सूर्या विश्वास, मनोज कुमार, पुरुषोत्तम कुमार बौद्ध, डॉ. अनिल कुमार गौतम, पार्वती देवी, मोतीलाल, सोनू पासवान, अविनाश प्रजापति, डॉ.कमलेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।