ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरकुशीनगर में आंदोलनकारियों ने सड़क पर धान रोपकर जताया विरोध

कुशीनगर में आंदोलनकारियों ने सड़क पर धान रोपकर जताया विरोध

कुशीनगर की फाजिलनगर से तुर्कपट्टी जाने वाली सड़क को बनवाने की मांग को लेकर शनिवार को पांचवें दिन भी धरना जारी रहा। पांचवें दिन लोगों ने देवपोखरे चौराहे पर सड़क पर हुए जल जमाव में धान की रोपाई कर विरोध...

कुशीनगर में आंदोलनकारियों ने सड़क पर धान रोपकर जताया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,कुशीनगरSat, 22 Jun 2019 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर की फाजिलनगर से तुर्कपट्टी जाने वाली सड़क को बनवाने की मांग को लेकर शनिवार को पांचवें दिन भी धरना जारी रहा। पांचवें दिन लोगों ने देवपोखरे चौराहे पर सड़क पर हुए जल जमाव में धान की रोपाई कर विरोध जताया।

सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह ने कहा कि गड्ढा मुक्त सड़क का खोखला दावा करने वाली सरकार को जनता की बुनियादी समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन संघर्षों के बल पर आरपार की लड़ाई लड़ने को हर परिस्थितियों में तैयार हैं। किसान नेता हरिलाल ने कहा कि यह बदहाल सड़क क्षेत्रीय लोगों के परेशानियों का मुख्य कारण बना हुआ है, लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। 

इस संघर्ष की हुंकार से उनकी चुप्पी जरूर टूटेगी। आवश्यकता पड़ने पर धरने को और तेज किया जाएगा। ग्राम प्रधान चन्द्रकेतु सिंह ने कहा कि यह सड़क जनहित में बनना आवश्यक है। सभा को इरफान खुर्शीद, कादिर अली, मनोज तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें