ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरसात दिनों में 70 मिनट ही मिली बिजली, सड़़क पर उतरे लोग

सात दिनों में 70 मिनट ही मिली बिजली, सड़़क पर उतरे लोग

कुशीनगर के पटहेरवा फीडर से सात दिनों में कुल मिलाकर 70 मिनट बिजली मिलने से नाराज लोग शनिवार को सड़क पर उतर गए। पिपरा कनक चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन करने हुए लोगों ने चेताया कि कटौती बंद नहीं हुई तो बड़ा...

सात दिनों में 70 मिनट ही मिली बिजली, सड़़क पर उतरे लोग
हिन्दुस्तान टीम,कुशीनगरSun, 24 Sep 2017 11:50 AM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर के पटहेरवा फीडर से सात दिनों में कुल मिलाकर 70 मिनट बिजली मिलने से नाराज लोग शनिवार को सड़क पर उतर गए। पिपरा कनक चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन करने हुए लोगों ने चेताया कि कटौती बंद नहीं हुई तो बड़ा जनांदोलन छेड़ दिया जाएगा।

विद्युत उपकेन्द्र फाजिलनगर के पटहेरवा फीडर में बीते शनिवार से लेकर अब तक दिन और रात मिलाकर 70 मिनट बिजली मिलने का आरोप लगाते हुए उपभोक्ता सड़क पर उतर गए। लोगों ने आरोप लगाया कि झूठे वादों के बलबूते बनी सरकार का फरमान झूठा साबित हो रहा है।

एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 18 घंटे विद्युत आपूर्ति किये जाने का फरमान जारी है तो दूसरी तरफ फाजिलनगर क्षेत्र में एक घंटे में 18 बार बिजली आती और जाती है। विगत एक सप्ताह से क्षेत्र के लोगों को रात में बिजली नसीब नहीं हुई है जबकि दिन में 12 से 15 मिनट के लिए बिजली आई है।                                                 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें