लाल फीता शाही को बढ़ावा देगा स्वास्थ्य निदेशक का आदेश : रूपेश
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 मार्च 2024 को 50 वर्ष

गोरखपुर, निज संवाददाता। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 मार्च 2024 को 50 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके लिपिक और आशु लिपिक की कार्य क्षमता और आचरण मूल्यांकन कर अनिवार्य सेवानिवृत्त किए जाने के आदेश का राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने विरोध किया है।
बुधवार को इसे लेकर परिषद के कैंप कार्यालय पर बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य निदेशक के इस आदेश से लाल फीता शाही को बढ़ावा मिलेगा। कर्मचारी अपना वास्तविक कार्य छोड़कर अधिकारियों की चमचागिरी में लग जाएगा। चमचागिरी नहीं करने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति की आग में झोंक दिया जाएगा। स्वास्थ्य निदेशक तत्काल अपने इस आदेश को वापस लें तथा विभाग में रिक्त पड़े पदों पर नियमित भर्ती करें। अन्यथा परिषद सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से सभी सहमति बनी मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया।
महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि इस आदेश को अधिकारी वसूली का जरिया बना सकते हैं। इस अवसर पर अशोक पांडेय, आर सैमसंग, राजेश सिंह, श्याम नारायण शुक्ल, राजेश मिश्र, इजहार अली, जामवंत पटेल, अनूप कुमार, वरुण वर्मा बैरागी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।