ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरकुशीनगर में आक्रोशित ग्रामीणों ने सफाई कर्मियों को घंटों बनाया बंधक

कुशीनगर में आक्रोशित ग्रामीणों ने सफाई कर्मियों को घंटों बनाया बंधक

कुशीनगर के विशुनपुरा ब्लाक के ग्राम सभा जटहां बाजार में मंगलवार को बाजार की सफाई करने पहुंचे सफाई कर्मियों को ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीओ पंचायत विशुनपुरा एवं मौके...

कुशीनगर में आक्रोशित ग्रामीणों ने सफाई कर्मियों को घंटों बनाया बंधक
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 22 Aug 2017 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर के विशुनपुरा ब्लाक के ग्राम सभा जटहां बाजार में मंगलवार को बाजार की सफाई करने पहुंचे सफाई कर्मियों को ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीओ पंचायत विशुनपुरा एवं मौके पर पहले से रही मुकामी थाने की पुलिस के हस्तक्षेप पर बंधक बनाये गये सफाई कर्मियों को ग्रामीणों ने मुक्त किया। ग्राम सभा में महीनों से सफाई न किये जाने के कारण जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया था। गंदगी के कारण पूरे बाजार में बदबू भी फैल गयी थी। बाजार से निकलने वाली नालियों के जाम हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। आक्रोशित ग्रामीणों के अनुसार गांव में सफाई करने के लिये सफाई कर्मी कभी नहीं आते हैं। इस गांव के लिये सफाई कर्मियों की तैनाती भी नहीं की गयी है। इसके चलते इस बाजार में गंदगी का अंबार लग जाता है। बाजार में बनी नालियों के जाम हो जाने से गन्दा पानी पूरे बाजार में फैल जाता है। गंदगी के कारण बरसात के मौसम में जल जनित बीमारियों के फैलने के भी आसार भी बढ़ जाते हैं। मंगलवार को सुबह रोस्टर के मुताबिक गांव में सफाई कार्य के लिये दर्जनों की संख्या में पहुंचे सफाई कर्मियों को ग्रामीणों ने देखते ही उन्हें घेरकर बंधक बना लिया। अधिकतर सफाई कर्मी बीच बचाव करके ग्रामीणों के चंगुल से निकल गये, लेकिन तीन सफाई कर्मी घंटों बंधक बने रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें