ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरभाषण प्रतियोगिता में प्रिया सिंह प्रथम

भाषण प्रतियोगिता में प्रिया सिंह प्रथम

गोरखपुर, निज संवाददाता राजकीय बौद्ध संग्रहालय (संस्कृति विभाग उप्र शासन) एवं नवभारत निर्माण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में...

भाषण प्रतियोगिता में प्रिया सिंह प्रथम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 01 Nov 2023 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर।
राजकीय बौद्ध संग्रहालय (संस्कृति विभाग उप्र शासन) एवं नवभारत निर्माण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सरदार पटेल-एकीकरण के शिल्पी विषयक प्रदर्शनी, भाषण प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जेपी सनराइज स्कूल गोरखनाथ में किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में प्रिया सिंह ने प्रथम स्थान, स्पर्धा ने द्वितीय स्थान एवं हर्ष त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आलोक कुमार व युवराज कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. शिव शंकर शाही निदेशक शाही ग्लोबल हॉस्पिटल, विशिष्ट अतिथि कनक हरी अग्रवाल एवं राजकीय बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक डॉ यशवंत सिंह राठौर, नवभारत निर्माण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विक्रमादित्य नारायण सिंह, जेपी सनराइज स्कूल की निदेशक अनीता चौरसिया एवं प्रधानाचार्य मनोज कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें