ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश गोरखपुरगोरखनाथ और हमसफर को गाजियाबाद में स्टापेज देने की तैयारी

गोरखनाथ और हमसफर को गाजियाबाद में स्टापेज देने की तैयारी

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर से गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।...

गोरखनाथ और हमसफर को गाजियाबाद में स्टापेज देने की तैयारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरFri, 03 Feb 2023 09:30 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

गोरखपुर से गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। गाजियाबाद में वैशाली एक्सप्रेस की ही तरह गोरखधाम और हमसफर एक्सप्रेस के भी स्टापेज की तैयारी चल रही है। इन ट्रेनो के स्टापेज से गाजियाबाद तक जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्हें दिल्ली जाकर गाजियाबाद आने की जरूरत नहीं होगी।

दरअसल अभी गाजियाबाद में एक मात्र वैशाली एक्सप्रेस का ही स्टापेज है। ऐसे में गाजियाबाद जाने वाले जिन यात्रियों को इस ट्रेन में जगह नहीं मिल पाती है उन्हें मजबूरन दिल्ली तक जाना होता है और फिर वापस वहां से वे गाजियाबाद आते हैं। इसमें उनका अतिरिक्त किराया तो खर्च होता ही है साथ ही ही समय भी अधिक लगता है।

सैकड़ों नौकरीपेशा और छात्र जाते हैं गाजियाबाद

गोरखपुर के सैकड़ों लोग ऐसे हैं जो गाजियाबाद में या तो सर्विस करते हैं या फिर पढ़ाई। अक्सर इनका गोरखपुर आना-जाना लगा होता है ऐसे में वैशाली के बाद गोरखधाम और हमसफर एक्सप्रेस के भी गाजियाबाद में स्टापेज मिलने से काफी सहूलियत मिलेगी।

गाजियाबाद से दिल्ली की दूरी 25 किलोमीटर, आने में एक घंटे से अधिक का लग जाता है समय

गाजियाबाद से दिल्ली से दूरी वैसे महज 25 किलोमीटर है लेकिन दिल्ली जाने के बाद गाजियाबाद आने के लिए यात्रियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। ये दूरी तय करने में लोगों को एक घंटे से अधिक का समय लग जाता है।

गोरखपुर से दिल्ली के लिए सात 9 ट्रेनें, 10 से 12 हजार करते हैं रोजाना यात्रा

गोरखपुर से दिल्ली के लिए 9 ट्रेनें हैं। इसमें से दो ट्रेनें गोरखधाम और हमसफर गोरखपुर से बनकर चलती हैं बाकी सात बिहार से आती हैं। यहां से दिल्ली के लिए रोजाना 10 से 12 हजार यात्री सफर करते हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.