ई रिक्शा की ठोकर से टूटा रेलवे गेट का बूम, आधे घंटे रहा जाम
Gorakhpur News - पीपीगंज रेलवे क्रासिंग पर ई रिक्शा की ठोकर से बूम बैरियर टूट गया, जिससे आधे घंटे तक जाम लगा रहा। आरपीएफ ने ई रिक्शा को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। रेलवे कर्मचारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था से ट्रेनों...
पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा में जसवल मार्ग पर स्थित पीपीगंज रेलवे क्रासिंग 14 सी गेट का बूम बुधवार को ई रिक्शा की ठोकर से टूट गया। इससे करीब आधा घंटा तक जाम लगा रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम ने ई रिक्शा को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया। रेलवे कर्मचारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था से ट्रेनों को पास कराया। इसके बाद बूम को दुरुस्त कराया गया।
जानकारी के अनुसार ट्रेन गुजरने की सूचना से गेटमैन गेट बंद करने लगा। तभी जल्दबाजी में तेज रफ्तार ई रिक्शा लेकर चालक पहुंच गया। उसने फाटक में ठोकर मार दी, जिससे बूम बैरियर टूट गया। गेटमैन ने वैकल्पिक व्यवस्था करके ट्रेन को पास कराते हुए कंट्रोल को सूचना दी। सूचना पाकर आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई। ई रिक्शा कब्जे में कर लेकर थाने पहुंचा दिया। रेल कर्मचारियों ने बूम बैरियर की मरम्मत की। इस दौरान दोनों ओर करीब आधे घंटे तक जाम लग रहा। कस्बा चौकी प्रभारी नितिन श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर यातायात का संचालन कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।