लाल डिग्गी से बिछिया तक फाल्ट ने रुलाया
Gorakhpur News - 13 घंटे बाद ठीक हुआ लाल डिग्गी में फाल्ट, चंद घंटे ही फुंक गया

गोरखपुर, निज संवाददाता। उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। कहीं ओवरलोड से तो कहीं फाल्ट से आपूर्ति ठप हो रही है। शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती से लोगों का गुस्सा चरम पर है। शहर के लाल डिग्गी क्षेत्र के नागरिक बिजली कटौती से सर्वाधिक प्रभावित दिख रहे हैं। बसंतपुर में अंडरग्राउंड केबल में ब्लास्ट होने से उपभोक्ता पूरी रात अंधेरे में रहे। करीब 13 घंटे बाद यहां बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। लाल डिग्गी उपकेन्द्र के बसंतपुर क्षेत्र में मंगलवार रात भूमिगत केबल में ब्लास्ट होने के कारण पूरी रात उपभोक्ताओं ने अंधेरे में गुजारी।
13 घंटे बाद बुधवार दोपहर बिजली बहाल हुई तो उपभोक्ताओं को राहत मिली। हालांकि थोड़ी ही देर में ओवरलोड की वजह से ट्रांसफार्मर जल गया, जिसकी वजह से फिर बिजली गुल हो गई। देर शाम ट्रांसफार्मर बदल कर बिजली बहाल हुई, फिर भी बिजली की आवाजाही लगी रही। आखिरकार उपभोक्ताओं ने परेशान होकर रात करीब 12 बजे उपकेन्द्र को घेर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपभोक्ताओं को समझा कर मामला शांत करवाया। क्षेत्र के वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार रात से ही बिजली गुल हो गई पूरी रात बिजली नहीं होने से घर में पानी की भी किल्लत हो गई। रोजमर्रा के काम भी नहीं हो सके। बच्चे स्कूल भी नहीं जा सके। बताया कि वो एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। बिजली कटौती की वजह से वो अपने काम पर नहीं जा सके। वहीं दिव्य प्रकाश ने बताया कि उनके घर में बीमार पिता हैं, जिनकी हाल ही में हार्ट की बाईपास सर्जरी हुई है। डाक्टर ने उन्हें आराम करने के साथ पूरी नींद लेने के सख्त हिदायत दी है। ऐसे में पिछले दो रातों सें बिजली की आवाजाही से उनकी तबीयत बिगड़ गई। राजकुमार ने बताया कि उनकी वृद्ध पत्नी सांस की मरीज है। गर्मी की वजह से उनकी बीमारी बढ़ गई, उन्हें तत्काल डॉक्टर को दिखाने ले जाना पड़ा। वहीं छोटे काजीपुर मोहल्ले में बुधवार रात एक पेड़ गिरने से बिजली के 2 पोल टूट गए। जिसकी वजह से क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। हालांकि बिजली कर्मियों ने रात में ही क्षेत्र की बिजली बहाल कर दी लेकिन उन दोनों पोलों से संबंधित करीब एक दर्जन घरों में रात भर बिजली नहीं बहाल हो सकी। पेड़ को रात में काट कर नहीं हटाया जा सका, सुबह नगर निगम की टीम ने पेड़ को काट कर हटाया गया, तब जा कर बिजली बहाल हो सकी। जिसके बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। बिछिया में भी मंगलवार रात चार ट्रांसफार्मर बंद हो गए, जिससे करीब 800 घरों में बिजली का संकट खड़ा हो गया। देर रात बिजली कर्मियों ने ट्रांसफार्मर दुरुस्त कर बिजली बहाल की लेकिन ओवरलोड की वजह से बिजली ट्रिप कर गई। जिसके बाद रोस्टर में बिजली आपूर्ति की गई ऐसे में क्षेत्र के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इसके अलावा शहर के तमाम क्षेत्रों में भी बिजली के आने जाने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। लाल डिग्गी में भूमिगत केबल में फाल्ट से दिक्कत आई है। फाल्ट ठीक कराकर आपूर्ति बहाल करा दी गई है। कुछ क्षेत्रों ओवरलोड से दिक्कत है। उपभोक्ताओं को लोड बढ़ाने की अपील की जा रही है। -लोकेन्द्र बहादुर सिंह, अधीक्षण अभियंता, शहरी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




