ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुर1.22 लाख के बकाए में कोटेक महिन्द्रा बैंक की बिजली कटी

1.22 लाख के बकाए में कोटेक महिन्द्रा बैंक की बिजली कटी

बिजली निगम द्वारा बकाएदारों से वसूली के लिए गुरुवार को महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। गोलघर एसडीओ-जेई की टीम ने 1.22 लाख के बकाए में कोटेक महिन्द्रा बैंक की बिजली काट दी। देरशाम तक...

1.22 लाख के बकाए में कोटेक महिन्द्रा बैंक की बिजली कटी
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 17 Aug 2017 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली निगम द्वारा बकाएदारों से वसूली के लिए गुरुवार को महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। गोलघर एसडीओ-जेई की टीम ने 1.22 लाख के बकाए में कोटेक महिन्द्रा बैंक की बिजली काट दी। देरशाम तक बैंक ने बकाए का भुगतान नहीं किया। विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग टीम ने 8 लाख के बकाए में 160 कनेक्शन काटे। अभियान चलने से बिल संग्रह केन्द्रों पर उपभोक्ताओं की कतार लम्बी हो गई। महानगरीय अधीक्षण अभियंता ई. एके सिंह ने बताया कि तीनो वितरण खण्डों में एसडीओ व जेई की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान करीब 8 लाख के बकाए में 160 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। टीम ने सेक्शन थ्री की नोटिस भी दिया। एक सप्ताह बाद सभी बकाएदारों के खिलाफ आरसी जारी होगी। अभियान चलने के बाद गोलघर, बक्शीपुर, रुस्तमपुर, शास्त्रीचौक, तारामण्डल, इण्डस्ट्रियल इस्टेट, मोहद्दीपुर स्थित बिल संग्रह केन्द्र पर उपभोक्ताओं की कतार लम्बी होती गई। अधिकारियों का कहना है कि पावर कारपोरेशन से राजस्व वसूली का दबाव बहुत बढ़ गया है। ऐसे में 5 हजार तक के बकाएदार भी टार्गेट पर आ गए है। उपभोक्ता अपने बिजली बिल का समय से भुगतान कर निर्वाध बिजली आपूर्ति की सुविधा का लाभ उठाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें