महिला की अश्लील वीडियो और फोटो खींचकर ब्लैकमेल कर रहे युवक के खिलाफ खोराबार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
खोराबार क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि झरवां गांव का अभिषेक यादव मोबाइल पर उससे बातचीत करता था। झांसा देकर उसने अश्लील वीडियो व फोटो बना ली और ब्लैकमेल करने लगा। जानकारी होने पर महिला ने खोराबार था व महिला थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन आरोपी के प्रभाव में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। 27 जून को पीडि़त गोरखनाथ मंदिर पहुंची। मुख्यमंत्री को संबोधित प्रार्थना पत्र उसने कार्यालय प्रभारी को दिया।
खोराबार और महिला थाना प्रभारी के कार्रवाई न करने पर गोरखनाथ मंदिर में दिया था प्रार्थना पत्र
आरोपी से जान का खतरा बताते हुए पीडि़त ने मांगी सुरक्षा, एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
आरोप लगाया कि महिला थाने में उसके ऊपर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत पर एसओ ने दोनों पक्ष के लोगों को बातचीत के लिए बुलाया। कार्रवाई मांग करने पर सिपाही समझौता करने की दबाव बनाने लगी। बात न मानने पर वह जेल भेजने तक की धमकी दी जाने लगी। मंदिर से घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी आरपी पांडेय ने थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ छेड़खानी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया।