मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष का भी केस दर्ज
Gorakhpur News - हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद।हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के भदेसरी गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में दूसरे पक

हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के भदेसरी गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष का भी केस पुलिस ने सोमवार को दर्ज कर लिया है। भदेसरी गांव में 25 नवंबर को रास्ते में नाली का पानी गिराने को लेकर दो पट्टीदारों अनिरुद्ध और देवेंद्र प्रताप के परिवारों में मारपीट हुई थी, जिसमें देवेंद्र प्रताप के पक्ष से पुलिस ने 28 नवबर को ही केस दर्ज किया था। दूसरे पक्ष से अनिरुद्ध कुमार ने भी प्रार्थना पत्र दिया था, जिसकी जांच के बाद हरपुर बुदहट पुलिस ने प्रथम पक्ष के भदेसरी गांव निवासी देवेंद्र प्रताप, अवनिश कुमार और अमन कुमार पर सोमवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।