चार लोगों पर जालसाजी का केस दर्ज
Gorakhpur News - सिद्धार्थ नगर में मुख्य आरक्षी चालक चन्द्र मणि शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर भू माफिया राहुल श्रीवास्तव और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ 2 लाख 19 हजार रुपये ठगने का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि 2021-22...

पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। सिद्धार्थ नगर जिले में कार्यरत मुख्य आरक्षी चालक चन्द्र मणि शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने जंगलधूषण के भू माफिया राहुल श्रीवास्तव उनके रिश्तेदार हर्षित श्रीवास्तव, मामा के लड़के राहुल कुमार तथा सर्वेश चौरसिया के खिलाफ जमीन दिखाकर बैनामा के नाम पर 2 लाख 19 हजार रुपये हड़प लेने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दिए तहरीर में बताया गया है कि राहुल श्रीवास्तव द्वारा जमीन दिलाने के लिए 2021-22 के बीच चेक के माध्यम से कुल 4 लाख 13 हजार रुपये लिया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पीछे जमीन दिखाया और चहारदीवारी करने के बाद बैनामा कराने का आश्वासन दिया। 2023 में अवकाश लेकर बैनामा की बात बोला तो टालमटोल करने लगा। दबाव बनाने के बाद किसी तरह अलग-अलग किस्तों में 1 लाख 94 हजार रुपये लौटा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।