बाइक सवार युवकों ने की जमकर मारपीट जांच में जुटी पुलिस
भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदही केवटान टोले के समीप गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग पर बाइक सवार करीब...

भटहट, हिन्दुस्तान संवाद।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदही केवटान टोले के समीप गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग पर बाइक सवार करीब आधा दर्जन युवकों ने जमकर मारपीट की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची भटहट चौकी पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
चौकी क्षेत्र के बरगदही में शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे बाइक सवार लगभग आधा दर्जन युवकों ने फोरलेन पर मारपीट शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मनबढ़ युवक लगभग आधे घंटे तक मारपीट करते रहे। सूचना पाकर भटहट चौकी पर तैनात दरोगा विवेक अवस्थी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि जब तक वे पहुंचे तब तक मारपीट करने वाले मनबढ़ युवक भाग निकले थे। दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
