ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरबाइक सवार युवकों ने की जमकर मारपीट जांच में जुटी पुलिस

बाइक सवार युवकों ने की जमकर मारपीट जांच में जुटी पुलिस

भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदही केवटान टोले के समीप गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग पर बाइक सवार करीब...

बाइक सवार युवकों ने की जमकर मारपीट जांच में जुटी पुलिस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरFri, 11 Nov 2022 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

भटहट, हिन्दुस्तान संवाद।

गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदही केवटान टोले के समीप गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग पर बाइक सवार करीब आधा दर्जन युवकों ने जमकर मारपीट की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची भटहट चौकी पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

चौकी क्षेत्र के बरगदही में शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे बाइक सवार लगभग आधा दर्जन युवकों ने फोरलेन पर मारपीट शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मनबढ़ युवक लगभग आधे घंटे तक मारपीट करते रहे। सूचना पाकर भटहट चौकी पर तैनात दरोगा विवेक अवस्थी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि जब तक वे पहुंचे तब तक मारपीट करने वाले मनबढ़ युवक भाग निकले थे। दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें