Police Case Filed Against Home Guard for Threatening Neighbor with Gun Over Land Dispute भूमि विवाद में बंदूक लहराने वाले होमगार्ड पर केस, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsPolice Case Filed Against Home Guard for Threatening Neighbor with Gun Over Land Dispute

भूमि विवाद में बंदूक लहराने वाले होमगार्ड पर केस

Gorakhpur News - हरनही के उनौला गांव में एक होमगार्ड द्वारा अपने पड़ोसी को बंदूक दिखाकर धमकाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़ित आलोक सिंह ने बताया कि उनका पुश्तैनी मकान ध्वस्त हो चुका है और जब वह जमीन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 21 May 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद में बंदूक लहराने वाले होमगार्ड पर केस

हरनही। बांसगांव थाने की हरनही चौकी क्षेत्र के उनौला गांव में भूमि विवाद में अपने पड़ोसी को बंदूक लहरा कर धमकाने वाले होमगार्ड के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, उनौला खास गांव में आलोक सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि गांव में उनका पुश्तैनी मकान था, जो कि गिर कर ध्वस्त हो चुका है। खाली जमीन की देखभाल के लिए वह और परिवार के लोग मौके पर आते जाते रहते हैं। जमीन पर लगे सहजन का पेड़ उखाड़ कर फेंकने की सूचना मिलने पर 12 मई को शाम 5 बजे जब भतीजे अभय सिंह के साथ गए थे तो पड़ोस में रहने वाले होमगार्ड बलवंत सिंह अपनी पत्नी और बहन के साथ पीड़ित को धमकी देते हुए कहने लगे कि जमीन में उनका आधा हिस्सा है।

इस दौरान घर से बंदूक निकाल कर लाए और धमकी देते हुए बंदूक दिखा कर जान से मारने की धमकी देने लगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।