ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरड्रोन की खरीद में बैट्री भूल गई पुलिस

ड्रोन की खरीद में बैट्री भूल गई पुलिस

ट्रैफिक विभाग के पैसे से तकरीबन दो साल पहले पुलिस विभाग ने एक ड्रोन की खरीदारी की थी। करीब आठ लाख रुपये में खरीदी गई ड्रोन एक दिन भी इस्तेमाल में नहीं आई। शोरूम से वह आई और पुलिस विभाग के स्टोररूम...

ड्रोन की खरीद में बैट्री भूल गई पुलिस
विवेक पांंडेय ,गोरखपुर Tue, 23 Jan 2018 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

ट्रैफिक विभाग के पैसे से तकरीबन दो साल पहले पुलिस विभाग ने एक ड्रोन की खरीदारी की थी। करीब आठ लाख रुपये में खरीदी गई ड्रोन एक दिन भी इस्तेमाल में नहीं आई। शोरूम से वह आई और पुलिस विभाग के स्टोररूम में बंद है। जब उसे चलाने की कोशिश हुई तो पता चला कि ड्रोन आ गई लेकिन बैट्री नहीं आई है।

बैट्री को लेकर अफसरों ने दो बार पत्राचार किया। कुछ बैट्री भेजी गई लेकिन यह उस ड्रोन में नहीं लग पा रही है। अब उसे किसी तरह से कंडम घोषित कर पुलिस विभाग इज्जत बचाने में जुटा है। अफसर भी मान चुके हैं कि उस ड्रोन की बैट्री नहीं मिलेगी। खरीदारी में चूक की गई है। लेकिन कमेटी में अफसर ही शामिल हैं लिहाजा सभी अब चुप्पी मार गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें