ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरबगैर डॉक्टर चल रहे हैं पुलिस लाइन और पीएसी में अस्पताल

बगैर डॉक्टर चल रहे हैं पुलिस लाइन और पीएसी में अस्पताल

पुलिस लाइन और पीएसी कैंप में संचालित हो रहे अस्पताल में डॉक्टर गायब हैं। मरीज नदारद हैं। बगैर काम के ही कर्मचारी मोटा वेतन ले रहे हैं। इसका खुलासा हुआ सोमवार को सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी की जांच में।...

बगैर डॉक्टर चल रहे हैं पुलिस लाइन और पीएसी में अस्पताल
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 13 Nov 2018 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस लाइन और पीएसी कैंप में संचालित हो रहे अस्पताल में डॉक्टर गायब हैं। मरीज नदारद हैं। बगैर काम के ही कर्मचारी मोटा वेतन ले रहे हैं। इसका खुलासा हुआ सोमवार को सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी की जांच में। सोमवार को सीएमओ सबसे पहले पुलिस लाइन में बने अस्पताल में पहुंचे।

वहां का नजारा हैरान करने वाला मिला। अस्पताल में गंदगी का अंबार मौजूद मिला। मरीज व डॉक्टर नदारद रहे। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में अनुचर सर्वानंद उपाध्याय, नर्स कुसुमलता व शीला तिवारी अनुपस्थित मिलीं। पता चला कि अधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार श्रीवास्तव आकस्मिक अवकाश पर हैं। सीएमओ ने साफ-सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

इसके बाद वह बिछिया स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी अस्पताल पहुंचे। यहां भी प्रभारी डॉ. एसके सिंह गैर हाजिर मिले। कर्मचारियों ने बताया कि वह आकस्मिक अवकाश पर हैं। अस्पताल का जर्जर भवन देख सीएमओ दंग रह गए। अस्पताल में जगह-जगह झाड़ियां मिली। उन्होंने भवन के मरम्मत की आवश्यकता बताई।

इसके बाद सीएमओ शहरी क्षेत्र में संचालित अस्पतालों की जांच की। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहद्दीपुर की चिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता अनुपस्थित मिलीं। कागजों में यहां अब तक सिर्फ तीन प्रसव होने की जानकारी मिली। सीएमओ ने डॉक्टर, नर्स व एएनएम से स्पष्टीकरण तलब किया है। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कमानपुर की एएनएम प्रीति यादव और नर्स वेनाडीन अनुपस्थित मिलीं।

यहां ओपीडी काफी कम होने पर सीएमओ ने नाराजगी जताई। सीएमओ ने बताया कि अनुपस्थित डॉक्टर व कर्मचारियों का वेतन रोका गया है। कुछ जगहों पर मानक से अधिक फार्मासिस्ट व नर्स की तैनाती हुई है। इन सभी को वहां से दूसरे अस्पतालों में भेजा जाएगा। अस्पतालों के जर्जर हालत की रिपोर्ट पुलिस व शासन के आला अधिकारियों को भेजी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें