ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुर43471 किसानों के खाते में आई पीएम किसान निधि की रकम

43471 किसानों के खाते में आई पीएम किसान निधि की रकम

गोरखपुर और बस्ती मण्डल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ कर 3031938 हो गई है। 20 अगस्त तक इस योजना के अंतर्गत सिर्फ 1988527 लाभार्थी ही थे।  12 दिन में...

43471 किसानों के खाते में आई पीएम किसान निधि की रकम
मुख्‍य संंवाददाता ,गोरखपुर Mon, 02 Sep 2019 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर और बस्ती मण्डल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ कर 3031938 हो गई है। 20 अगस्त तक इस योजना के अंतर्गत सिर्फ 1988527 लाभार्थी ही थे। 

12 दिन में दोनों मण्डल के 7 जिलों में 42471 किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये की किस्त आई है। संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक योजना के अंतर्गत बस्ती में लाभार्थी किसानों की संख्या बढ़ कर 255748, देवरिया में 336337, गोरखपुर में 332438 और कुशीनगर में 376433 हो गई है। 

इसी तरह महराजगंज जिले में 322099, संतकबीरनगर में 171157 और सिद्धार्थनगर में 237786 किसानों ने योजना के अंतर्गत लाभ उठाया है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें