ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरपीएम मोदी और सीएम योगी ने गोरखपुर को दी सीएनजी-पीएनजी की सौगात

पीएम मोदी और सीएम योगी ने गोरखपुर को दी सीएनजी-पीएनजी की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर को सीएनजी और पीएनजी की सौगात दे दी है। गुरुवार को गोरखपुर विश्‍वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्‍होंने इस योजना का शिलान्‍यास किया।...

पीएम मोदी और सीएम योगी ने गोरखपुर को दी सीएनजी-पीएनजी की सौगात
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 22 Nov 2018 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर को सीएनजी और पीएनजी की सौगात दे दी है। गुरुवार को गोरखपुर विश्‍वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्‍होंने इस योजना का शिलान्‍यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी नई दिल्‍ली विज्ञान भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समारोह को सम्‍बोधित किया।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बताया कि सीएनजी वाहनों के अलावा उद्योगों को भी मुहैया कराई जाएगी। गोरखपुर, संतकबीरनगर और कुशीनगर सहित यूपी के 22 जिलों को सीएनजी और पीएनजी सप्‍लाई मिलेगी। इसके तहत सभी जिलों में 13200 इंच किमी पीएनजी पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। अगले आठ साल में 7.85 लाख घरों में पीएनजी आपूर्ति की योजना है। इसके अलावा 222 सीएनजी स्‍टेशन खोले जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें