ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरवृंदावन की टीम संग खेली फूलों की होली

वृंदावन की टीम संग खेली फूलों की होली

गोरखपुर, निज संवाददाता रोटरी क्लब गोरखपुर मिड्टाउन द्वारा रविवार को रंगोत्सव का...

वृंदावन की टीम संग खेली फूलों की होली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 14 Mar 2022 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर, निज संवाददाता

रोटरी क्लब गोरखपुर मिड्टाउन द्वारा रविवार को रंगोत्सव का आयोजन किया गया। वृंदावन की विश्व विख्यात टीम के साथ जमकर रंग बरसा। रंगोत्सव के मुख्य अतिथि महापौर सीताराम जायसवाल और विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल श्रीवास्तव थे।

रोटरी क्लब गोरखपुर मिड्टाउन के अध्यक्ष रो. राजकुमार बथवाल द्वारा का माला पहना अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथितयों द्वारा रोटरी बैनर के स्वागत बोर्ड का अनावरण किया गया। यह स्वागत बोर्ड शहर के मुख्य द्वार पर लगेगा। अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक तो योगी आदित्यनाथ जी की जीत की खुशी दूसरे होली का त्यौहार लोगों के उल्लास को दोगुना कर रहा है। उन्होंने कहा कि रंगों की तरह हमारी ज़िन्दगी में बदलाव आते हैं। आज हमें ऐसे कार्यक्रम की ज़रूरत है जो हमारी संस्कृति और हिंदुत्व को परिभाषित करे। इसी के मद्देनज़र हमने गोरखपुर को वृंदावन की फूलों की होली से कृष्णमय बना दिया। सभी सदस्यों ने जमकर फ़ूलों की होली खेली। वृंदावन से पधारे कलाकारों ने सभी रोटरीयंस को अपनी प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम निर्देशक रो. नितेन अग्रवाल, अजय चांदवासिया, रो आशीष छापड़िया के अलावा मुख्य रूप से प्रीति चांदवासिया का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में सहयोगी रो, राजीव शोरेवाला, अनंत अग्रवाल, रो बालकृष्णा अग्रवाल, रो. मंजु अग्रवाल, रो. कीर्ति रमन दास, रो संजीता बथवाल, रो आशुतोष अग्रवाल, रो. अशोक अग्रवाल, रो रीना अग्रवाल, रो रजनी शोरेवाला का सहयोग रहा। कार्यक्रम राजस्थानी बरसाने की संस्कृति से ओतप्रोत नज़र आ रहा था। सचिव नीलमणी सिंघनीय ने आए हुए अतिथि एवं रोटरीयोंस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें