पिपराइच चीनी मिल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 को करेंगे उदघाटन: योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिपराइच चीनी मिल में प्रतिदिन 50 हजार कुंतल गन्ना की पेराई की जाएगी। मिल चलने से 500 लोगों को प्रत्यक्ष और 5000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। तकरीबन 40...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिपराइच चीनी मिल में प्रतिदिन 50 हजार कुंतल गन्ना की पेराई की जाएगी। मिल चलने से 500 लोगों को प्रत्यक्ष और 5000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। तकरीबन 40 हजार किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिपराइच और मुंडेरवा चीनी मिल का उदघाटन करेंगे।
तकरीबन 20 मिनट तक पिपराइच चीनी मिल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि यह चीनी मिल अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है। 24 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका औपचारिक उदघाटन किया जाएगा। मार्च में ट्रायल शुरू होगा। मध्य मार्च से गन्ना पेराई शुरू हो जाएगा। इस चीनी मिल में 27 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन किया जाएगा। 7 मेगावाट का मिल में उपयोग किया जायेगा और 20 मेगावाट ग्रिड को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मिल का दूसरी बार निरीक्षण कर रहे हैं। मिल से किसी भी प्रकार का प्रदूषण नही होगा। ये जीरो लिक्विड डिस्चार्ज वाली फैक्टरी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।