Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरPeople met CM demanded to reduce the width of the road passing through Green City

सीएम से मिले लोग, ग्रीन सिटी से गुजरने वाली सड़क की चौड़ाई कम करने की मांग

गोरखपुर, निज संवाददाता। ग्रीन सिटी से माधोपुर बंधे तक पीडब्ल्यूडी की ओर से...

सीएम से मिले लोग, ग्रीन सिटी से गुजरने वाली सड़क की चौड़ाई कम करने की मांग
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 5 Aug 2024 03:30 AM
हमें फॉलो करें

गोरखपुर, निज संवाददाता। ग्रीन सिटी से माधोपुर बंधे तक पीडब्ल्यूडी की ओर से बनने वाली टू लेन सड़क की चौड़ाई कम करने लिए डॉक्टर सहित अन्य लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर लोगों ने सीएम को पत्रक देते हुए सड़क की चौड़ाई 12 मीटर करने की मांग की है। डॉक्टरों का कहना है कि सीएम ने उनकी बात सुनकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है।
गोरखपुर-सोनौली हाईवे से निकलकर ग्रीन सिटी होते हुए पटनिया से माधोपुर बंधा तक टू लेन सड़क के लिए शासन ने 111.47 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। शासन ने परियोजना को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए पहली किस्त के रूप 22.29 करोड़ रुपये भी जारी भी कर दिए हैं। बारिश के बाद इस रोड पर काम शुरू कराए जाने की तैयारी है। लेकि नथमलपुर, लच्छीपुर के लोगों का कहना है कि विस्तारित सड़क की चौड़ाई 15.5 मीटर तय की गई है। यदि इसे 12 मीटर कर दिया जाए तो बहुत से आवास ध्वस्तीकरण से बच जाएंगे। अंधे मोड़ और घुमाव वाली जगहों को सीधा करने, राजस्व विभाग की ओर से मूल सड़क की पैमाइश करते हुए चिह्नित करते हुए मध्य बिंदु को विस्तारीकरण का आधार निर्धारित करने, प्रस्तावित सड़क विस्तारीकरण में सड़क और सड़क के दोनों तरफ 3-3 मीटर डक्ट, ड्रेन तथा 1-1 मीटर फुटपाथ की जगह सड़क को सात मीटर बनाने और डक्ट और ड्रेन को 2.5 मीटर रखने की मांग लोगों ने सीएम से की है। इससे चार सौ घर टूटने से बच जाएंगे। ग्रीन सिटी निवासी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एनके जायसवाल ने बताया कि सीएम ने 12 मीटर चौड़ी सड़क बनाने का निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिया है। इस दौरान डॉ. डीके भगवानी, संतोष कुमार जायसवाल, सचिन श्रीवास्तव, श्रवण, अजय कुमार, राहुल श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें