कैंपियरगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने बचाई महिला की जान
Gorakhpur News - कैंपियरगंज(गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर नौतनवां रेल रूट के कैंपियरगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार...
कैंपियरगंज(गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद।
गोरखपुर नौतनवां रेल रूट के कैंपियरगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार कर रही महिला ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बच गई। यात्रियों ने महिला को खींचकर ट्रैक से निकाल लिया। इससे बड़ी घटना टल गई। लोगों का कहना है कि प्लेटफार्म नंबर दो पर जाने के लिए यात्री जान जोखिम डालते हैं। इसलिए कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
कैंपियरगंज रेलवे स्टेशन पर तीन लाइनें और दो प्लेटफार्म हैं। मंगलवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर नौतनवां की ओर से ट्रेन आ रही थी। तभी एनाउंस हुआ कि गोरखपुर से नौतनवां जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर आएगी। इस सूचना के बाद कुछ बच्चे, बुजुर्ग और महिला यात्रियों सहित अन्य लोग करीब चार फीट ऊंचे प्लेटफार्म से कूदकर दो नंबर की ओर जाने लगे। तभी एक महिला ने भी प्रयास किया। लेकिन वह ट्रैक पार कर पाती। इसके पहले ट्रेन नजदीक आ गई। उसके साथ अनहोनी की आशंका में लोग चिल्लाने लगे। कुछ यात्रियों ने महिला को खींचकर ऊपर किया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आने से बच गई। स्थानीय निवासियों के साथ ही अनोखी ट्रस्ट टीम के अरविन्द चौरसिया, प्रमोद कुमार, अजय अग्रहरी, रामलौट शर्मा, जीतेन्द्र सिंघानिया, कौशल निषाद ने रेलवे प्रशासन से कैंपियरगंज स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज (पैदल जाने वाला पुल) बनवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।