ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगांव को सैनिटाइज कर सफाई और कोरोना से जंग का दिया संदेश:VIDEO

गांव को सैनिटाइज कर सफाई और कोरोना से जंग का दिया संदेश:VIDEO

पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों ने गोरखपुर के रामपुर खुर्द गांव में सैनेटाइजेशन कराया। रामपुर खुर्द के अनुसूचित बस्ती में स्वच्छता किट और सैनिटरी नैपकिन बांट कर लोगों को लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन...

गांव को सैनिटाइज कर सफाई और कोरोना से जंग का दिया संदेश:VIDEO
मुख्‍य संंवाददाता ,गोरखपुर Fri, 10 Apr 2020 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों ने गोरखपुर के रामपुर खुर्द गांव में सैनेटाइजेशन कराया। रामपुर खुर्द के अनुसूचित बस्ती में स्वच्छता किट और सैनिटरी नैपकिन बांट कर लोगों को लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करने का संदेश दिया। अगुवाई उप निदेशक (पंचायत) गोरखपुर मंडल समरजीत यादव और जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर सहायक विकास अधिकारी पंचायत जगवंश कुशवाहा ने की।

 

स्वच्छता सहेली बैन के साथ गांव पहुंचे अधिकारियों ने ग्राम प्रधान फूला देवी के साथ स्वच्छता किट व सेनटरी नैपकिन वितरण किया। गांव की महिलाओं को सुभावती, किस्मती, किशा, चानमती, मालती, रेखा, इंद्रावती, प्रतिभा, लीलावती, बिजली, रामभवन, शैलेन्द्र कुमार, विजय बहादुर यादव, राजेंद्र सोनकर को किट दिए गए। पंचायत सचिव बिंदा देवी, सफाई कर्मी एवं प्रतिनिधि इंद्रजीत प्रसाद अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे। इसी तरह ग्राम पंचायत पटना के राजस्व ग्राम कोलखास में 50 दलित परिवारों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वच्छता किट वितरित किए गए।

गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के क्वारंटीन सेंटर में का निरीक्षण किया गया। ग्राम प्रधान ह्दय शंकर सिंह ने 11000 रुपये का सहयोग भी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए डीपीआरओ को सौंपा। इस दौरान जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन बच्चा सिंह, एडीओ पंचायत बड़हलगंज संजय पाण्डेय, ग्राम प्रधान पटना एवं अध्यक्ष प्रधान संगठन बड़हलगंज,सचिव बिरेन्द्र प्रकाश मिश्रा, बिरेन्द्र यादव, राहुल यादव, सुमंत यादव, दुलारे साहनी, लालसा निषाद, सफाई कर्मी आदि उपस्थित रहे। इस दौरान ग्राम पंचायत का हेल्पलाइन नम्बर 9918670211 और 9415282700 जारी किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें