ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरपिपराइच की पद्यावती देवी को ओटीएस में मिली 94.33 हजार की छूट

पिपराइच की पद्यावती देवी को ओटीएस में मिली 94.33 हजार की छूट

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बिजली निगम की एक मुश्त समाधान योजना से पिपराइच कस्बा की...

पिपराइच की पद्यावती देवी को ओटीएस में मिली 94.33 हजार की छूट
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 06 Dec 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

बिजली निगम की एक मुश्त समाधान योजना से पिपराइच कस्बा की पद्यावती देवी को काफी राहत मिली है। पद्यावती के नाम बिजली बिल का बकाया 2.17 लाख रुपये था। योजना के तहत उन्हें 94.33 हजार की छूट मिली है। उन्होंने 1.10 लाख रुपये जमा कर बकाएदारी से मुक्ति पा ली। खंड में सर्वाधिक छूट पाने वाली पद्यावती देवी की फोटो एसडीओ ने कॉरपोरेशन के ट्वीटर पर ट्वीट किया है। इसके साथ ही अन्य वितरण खण्डों में भी आधा दर्जन बकाएदारों को 90-90 हजार रुपये से अधिक की छूट ओटीएस में मिली है।

ओटीएस योजना लागू होने के बाद कॉरपोरेशन से चयनित उपभोक्ताओं की सूची में ज्यादा बकाया देख तत्कालीन अधीक्षण अभियंता ई राजीव चतुर्वेदी ने उपखंड अधिकारी अरविंद सिंह को उपभोक्ता से बात करने के लिए भेजा । एसडीओ ई.अरविंद सिंह ने उपभोक्ता के स्वजन से बात की। बताया कि एकमुश्त समाधान योजना में यदि वह बिल जमा करे तो 94 हजार 336 रुपये का फायदा हो जाएगा। इसके बाद उपभोक्ता ने रुपये जमा कर दिए। अफसरों ने बताया कि योजना में अब तक सात उपभोक्ताओं को 90 हजार रुपये से ज्यादा की छूट मिल चुकी है। पद्यावती देवी के पुत्र ने बताया कि साल-2016 से हम बकाएदारी झेल रहे थे। ओटीएस योजना लागू होने के बाद एसडीओ से जानकारी मिली कि 94 हजार रुपये की छूट मिल रही है। तत्काल हमने पैसे का इंतजाम कर दो दिन पहले ही भुगतान कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें