ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरअच्छी पहल- हटाए पोस्टर-स्टीकर, कैंपस गंदा करने वालों को वोट नहीं देने की ली शपथ

अच्छी पहल- हटाए पोस्टर-स्टीकर, कैंपस गंदा करने वालों को वोट नहीं देने की ली शपथ

डीडीयू प्रशासन जो काम नहीं कर पाया, वह काम साइंस के विद्यार्थियों ने कर दिखाया। गुरुवार को विद्यार्थियों ने एक जुट होकर साइंस फैकल्टी की सभी दीवारों से पोस्टर स्टीकर साफ कर दिया। साथ ही शपथ ली कि ऐसे...

अच्छी पहल- हटाए पोस्टर-स्टीकर, कैंपस गंदा करने वालों को वोट नहीं देने की ली शपथ
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 03 Aug 2017 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

डीडीयू प्रशासन जो काम नहीं कर पाया, वह काम साइंस के विद्यार्थियों ने कर दिखाया। गुरुवार को विद्यार्थियों ने एक जुट होकर साइंस फैकल्टी की सभी दीवारों से पोस्टर स्टीकर साफ कर दिया। साथ ही शपथ ली कि ऐसे छात्रनेता को वोट नहीं देंगे, जो कैंपस की दीवारें गंदी करेगा। आगे इन विद्यार्थियों की कला संकाय, वाणिज्य व शिक्षा संकाय की दीवारों से भी पोस्टर स्टीकर हटाने की भी योजना है। विवि प्रशासन ने छात्रनेताओं के पोस्टर बैनर से पटे कैंपस की दीवारों को खुद साफ करने का चेतावनी छात्रनेताओं को दी थी। यह भी चेतावनी दी थी ऐसा नहीं करने विवि प्रशासन इन पोस्टरों को खुद हटवाएगा और संबंधित छात्रनेताओं पर कार्रवाई करेगा। इसका असर न तो छात्रनेताओं पर हुआ और दीवार साफ कराने की जिम्मेदारी उठाने वाले संपत्ति अधिकारी पर। अलबत्ता कुलपति को दिखाने के लिए एडी बिल्डिंग से तो पोस्टर स्टीकर हटा दिए गए थे। कैंपस के सभी विभागों की दीवारें अब भी गंदी थीं। साइंस के विद्यार्थी गुरुवार को रसायन शास्त्र विभाग में पहुंचे और रसायन विभागाध्यक्ष से मिल कर दीवारें गंदी होने को लेकर अपनी चिंता जताई। विभागाध्यक्ष प्रो. ओपी पांडेय ने खुद भी यही चिंता जताई और इस पर अफसोस प्रकट करते हुए कहा कि कुछ ही दिन पहले विवि ने लाखों रुपये खर्च कर कैंपस में वाल पेंटिंग कराई है। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया तो विद्यार्थी लैब से कुछ उपकरण ले आए और करीब सवा 11 बजे निकल पड़े साफाई अभियान पर। कुछ देर में साइंस फैकल्टी के अन्य विद्यार्थी भी आ गए और करीब एक बजे तक प्रो. पांडेय की अगुवाई में पूरी साइंस फैकल्टी की दीवारें साफ कर दी गईं। विद्यार्थियों ने कहा कि छासत्रनेताओं ने खुद अपने पोस्टर स्टीकर नहीं हटाए तो आगे वह इसी तरह से अभियान चला कर अन्य संकायों की दीवारें भी साफ कर देंगे। शपथ ली कि पोस्टर स्टीकर से कैंपस को गंदा करने वालों को वोट नहीं देंगे। प्रो. पांडेय ने कहा कि यह विद्यार्थियों की अच्छी सोच थी, जिसे पूरा करने में उन्होंने मदद की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें