ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरज्येष्ठ मास के अंतिम बड़े मंगल पर जगह जगह लगे भंडारे

ज्येष्ठ मास के अंतिम बड़े मंगल पर जगह जगह लगे भंडारे

गोरखपुर, निज संवाददाता जेष्ठ मास के चौथे और अंतिम मंगलवार को शहर में जगह-जगह...

ज्येष्ठ मास के अंतिम बड़े मंगल पर जगह जगह लगे भंडारे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 31 May 2023 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर, निज संवाददाता

जेष्ठ मास के चौथे और अंतिम मंगलवार को शहर में जगह-जगह भंडारे हुए। मंदिरों में भव्य सजावट, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ और महाआरती की गई।

जगह-जगह आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं के साथ राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। लोगों ने शरबत पिया, पूरे दिन मंदिरों में पूजा पाठ किया गया। जेष्ठ मास के बड़े मंगल पर दान पुण्य का भी बड़ा महत्व है। इस उपलक्ष्य में लोगों ने गरीबों में दान भी किया।

स्वास्थ्य विभाग में भंडारे का आयोजन

जेष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुंदरकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया। सीएमओ कार्यालय और जिला महिला अस्पताल के मुख्य गेट पर पांच पंडितों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से सुंदरकांड का पाठ किया। उसके बाद संयोजक बीबी सिंह के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दुबे, डॉक्टर एसएन शुक्ला, नवीन, एसआईसी जयकुमार, कमलेश, अमरनाथ जायसवाल आदि उपस्थित रहे। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में कर्मचारियों ने भंडारे का आयोजन किया।

बगहा बाबा मंदिर पर भंडारा

जेष्ठ मास के बड़े मंगलवार और श्री गंगा दशहरा के अवसर पर ज्योति गोस्वामी और देवेंद्र कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में कूड़ाघाट में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पुराने गेट पर बगहा बाबा मंदिर के सामने विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां भंडारे का प्रसाद खिलाने और खाने वालों का जोश देखने लायक था। रेती चौकी स्थित ठाकुर महातम राव के हाता में श्री मेहंदीपुर बालाजी के समक्ष सुंदरकांड का पाठ, भजन, आरती और भंडारे का आयोजन किया गया। आसपास के लोग ने सपरिवार पहुंचकर हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया।

पंचमुखी हनुमान मंदिर पर भंडारा

हरिश हंस के नेतृत्व में क्रिएटिव फ्रेंड सोसाइटी की ओर से अंतिम बड़े मंगलवार के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पंचमुखी हनुमान मंदिर पर प्रत्येक मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। जेष्ठ माह के पहले और अंतिम मंगलवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे।

अन्य स्थानों पर भंडारे का आयोजन

मेडिकल रोड पर पीएन माल के समीप गायक नंदू मिश्रा के उपस्थिति में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मोहद्दीपुर गोपाल मंदिर, झूलेलाल मंदिर के पास, 10 नंबर बोरिंग, राजेंद्र नगर, बरगदवा और सुमेर सागर आदि स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया।

श्रद्धालुओं का लगा ताता

मंगलवार को बेतियाहाता स्थित हनुमान मंदिर, तारामंडल स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, गोरखनाथ मंदिर, जटाशंकर स्थित हनुमान मंदिर, हनुमानगढ़ी लाल डिग्गी, संकटमोचन कालीबाड़ी मंदिर आदि मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन को श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें