ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरशत-प्रतिशत भुगतान कर नंबर वन बनी ढाढ़ा चीनी मिल

शत-प्रतिशत भुगतान कर नंबर वन बनी ढाढ़ा चीनी मिल

कुशीनगर की ढाढ़ा चीनी मिल किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान कर गोरखपुर व बस्ती मंडलों में नम्बर वन बनी है। जिले की पांच चीनी मिलों ने कुल 91 प्रतिशत बकाया भुगतान कर प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया है।...

शत-प्रतिशत भुगतान कर नंबर वन बनी ढाढ़ा चीनी मिल
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 01 Oct 2020 03:34 AM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर की ढाढ़ा चीनी मिल किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान कर गोरखपुर व बस्ती मंडलों में नम्बर वन बनी है। जिले की पांच चीनी मिलों ने कुल 91 प्रतिशत बकाया भुगतान कर प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया है। दोनों मंडलों में रुधौली चीनी मिल किसानों को भुगतान करने में फीसड्डी साबित हुई है। चीनी मिल अब तक 50 प्रतिशत भी भुगतान नहीं कर सकी है। परेशान किसानों ने कोर्ट में याचिका दायर कर भुगतान की मांग की है।

पूरे प्रदेश में कुल 119 चीनी मिलें संचालित हैं। गोरखपुर-बस्ती मंडल की दस चीनी मिलों में से कुशीनगर में पांच चीनी मिलें स्थापित हैं। कुशीनगर की ढाढ़ा, कप्तानगंज, रामकोला पंजाब, खड्डा व सेवरही चीनी मिलों ने पिछले सत्र में कुल 320.34 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की है। इन चीनी मिलों ने कुल 10 अरब 31 करोड़ 40 लाख 75 हजार रुपये में चीनी मिलों ने 9 अरब 29 करोड़ 32 लाख 33 हजार रुपये भुगतान कर पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया। किसानों अब भी इन चीनी मिलों पर 1 अरब 2 करोड़ 8 लाख 42 हजार बकाया है।

प्रदेश में गन्ना भुगतान के मामले में सुल्तानपुर जनपद पहले स्थान पर है। कुशीनगर की ढाढ़ा चीनी मिल ने पेराई सत्र 2019-20 में किसानों से कुल 98.27 लाख कुंतल गन्ना खरीदारी कर पेराई की थी। चीनी मिल ने किसानों को 31577.90 लाख रुपये का संपूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान कर गोरखपुर व बस्ती में मंडल में नम्बर वन चीनी मिल बनी है। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के मामले में सुल्तानपुर के बाद फर्रुखाबाद दूसरे स्थान पर, अलीगढ़ तीसरे व बाराबंकी चौथे स्थान पर है।

दोनों मंडलों में बस्ती की रुधौली चीनी मिल भुगतान में फिसड्डी

गोरखपुर-बस्ती मंडल में संचालित कुल दस चीनी मिलों में रुधौली चीनी मिल किसानों को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान करने में फीसड्डी साबित हुई है। चीनी मिल ने 40 प्रतशित भी भुगतान नहीं किया है। बकाया गन्ना मूल्य को हासिल करने के लिए किसानों को मजबूर होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है।

ढाढ़ा चीनी मिल किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान कर नम्बर वन बनी है। पूरे प्रदेश में कुशीनगर में 91 फीसदी गन्ना मूल्य भुगतान कर पांचवां स्थान प्राप्त किया है। किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान शीघ्र करा दिया जायेगा।

वेदप्रकाश सिंह, जिला गन्ना अधिकारी कुशीनगर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें