ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरऋण लेकर रोजगार करने वालों की संख्या बढ़ी

ऋण लेकर रोजगार करने वालों की संख्या बढ़ी

गोरखपुर। स्वरोजगार के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत गोरखपुर मंडल में वर्ष भर के लक्ष्य के सापेक्ष 81 फीसद आवेदन चार महीने में ही आ चुके हैं। इन...

ऋण लेकर रोजगार करने वालों की संख्या बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 03 Aug 2021 05:20 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। स्वरोजगार के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत गोरखपुर मंडल में वर्ष भर के लक्ष्य के सापेक्ष 81 फीसद आवेदन चार महीने में ही आ चुके हैं। इन आवेदनों को बैंकों के पास भेज दिया गया है।

मंडल में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 219 लोगों को सब्सिडी देने का लक्ष्य है। अप्रैल से लेकर जुलाई महीने तक 175 आवेदन आ चुके हैं। अभी तक केवल 53 आवेदन ही स्वीकृत हो सके हैं जबकि 35 को ऋण वितरित किया जा सका है। इसी तरह मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत मंडल में इस वित्तीय वर्ष 311 लोगों को ऋण देना है। अभी तक 221 लोग ऋण के लिए आवेदन कर चुके हैं। संयुक्त आयुक्त उद्योग लाजजीत सिंह ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार ऋण के लिए अधिक आवेदन आ रहे हैं। आवेदनों का परीक्षण कर उसे बैंकों को भेज दिया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें