Hindi NewsUP NewsगोरखपुरNow the air service will soon start from the Parinirvwan site of Mahatma Buddha
महात्मा बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली से अब जल्द हवाई सेवा

महात्मा बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली से अब जल्द हवाई सेवा

संक्षेप: कुशीनगर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का गुरुवार को उत्तर प्रदेश एयरपोर्ट अथॉरिटी की तीन सदस्यीय टीम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय के साथ निरीक्षण किया। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को टीम...

Thu, 1 Jan 1970 05:30 AMहिन्दुस्तान टीम  कुशीनगर
share Share
Follow Us on

कुशीनगर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का गुरुवार को उत्तर प्रदेश एयरपोर्ट अथॉरिटी की तीन सदस्यीय टीम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय के साथ निरीक्षण किया। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को टीम सौंपेगी। फिलहाल प्रथम दृष्टया टीम ने हवाई अड्डे को प्राथमिक स्टेज में उड़ान भरने के लिए उचित करार दिया है।
गोरखपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर वीएस मीना, एजीएम इलेक्ट्रिकल मदनलाल सामौता व मैनेजर सिविल प्रभात गोपालन गुरुवार को 590 एकड़ में फैले कुशीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे। टीम के सदस्यों ने निर्माण एजेंसी राइट्स के कर्मचारियों के साथ बैठक की। हवाई अड्डे से जुड़े एक-एक बिंदु की तकनीकी रिपोर्ट जानी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हवाई अड्डे से जुड़े डीपीआर को टीम को सौंपा। रनवे कंप्लीट मिला, बाउंड्रीवाल तीन जगह अधूरी पड़ी मिली, जिस पूरा करने का निर्देश दिए। इसके अलावा टीम ने बिजली सप्लाई, वायरिंग, एटीसी बिल्डिंग, टर्मिनल बिल्डिंग, फायर सर्विस बिल्डिंग के बारे में जानकारी हासिल की। कार्यदायी संस्था के अधिकारी विमल कुमार ने टीम को जानकारी देते हुए बताया कि बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा चुका है। रनवे के चारो तरफ वायरिंग का काम अंतिम चरण में है। फायर बिल्डिंग कंप्लीट हो चुकी है। केवल फिनिशिंग बाकी है। एटीसी बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। जानकारी उपलब्ध करने के बाद टीम ने मौके पर जाकर सत्यापन किया। पुराने एटीसी बिल्डिंग व टर्मिनल बिल्डिंग की मरम्मत कर तत्काल में हवाई अड्डा की चालू होने की बात कही। एयरपोर्ट डॉयरेक्टर ने बताया कि पुरानी एटीसी बिल्डिंग की मरम्मत कर व एडिशनल मोबाइल एटीसी के जरिए जहाज को टेक ओवर और टेक आन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर वे टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण करने आये हैं। प्राथमिक स्टेज में हवाई अड्डा से उड़ान शुरू हो सकती है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।