ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगुड न्‍यूज़: गोरखपुर जंक्शन के स्टालों पर बैठकर खाना खा सकेंगे रेल यात्री

गुड न्‍यूज़: गोरखपुर जंक्शन के स्टालों पर बैठकर खाना खा सकेंगे रेल यात्री

रेल यात्रियों के लिए एक और राहत भरी खबर है। गोरखपुर जंक्शन पर बने सभी फूड स्टॉल पर यात्री बैठकर नाश्ता या भोजन कर सकेंगे। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने फूड प्लाजा, फास्ट...

गुड न्‍यूज़: गोरखपुर जंक्शन के स्टालों पर बैठकर खाना खा सकेंगे रेल यात्री
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,गोरखपुर Thu, 22 Oct 2020 12:02 PM
ऐप पर पढ़ें

रेल यात्रियों के लिए एक और राहत भरी खबर है। गोरखपुर जंक्शन पर बने सभी फूड स्टॉल पर यात्री बैठकर नाश्ता या भोजन कर सकेंगे। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने फूड प्लाजा, फास्ट फूड यूनिट और स्टालों पर पके हुए भोजन (कुक्ड फूड) की बिक्री के साथ ही बैठकर खिलाने की सुविधा भी शुरू कर दी है। 

लॉकडाउन में खानपान की यूनिटें भी बंद थीं। एक जून से स्पेशल ट्रेनों के संचालन के साथ धीरे-धीरे स्टाल व यूनिटें भी खुलने लगीं। लेकिन वेंडरों को सिर्फ खानपान की पैक्ड सामग्री बेचने की अनुमति थी। लोगों की मुश्किलों को देखते हुए आईआरसीटीसी ने अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में यूनिटों पर कुक्ड फूड बेचने की अनुमति प्रदान कर दी। लेकिन बैठकर नाश्ता करने व खाने की इजाजत नहीं दी थी। फिलहाल, आईआरसीटीसी ने स्टेशनों पर स्थित रिटायरिंग रूम और डारमेट्री को भी खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। दशहरे बाद ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। 

गोरखपुर जंक्शन समेत सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म खुल गए हैं। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर फास्ट फूड यूनिट और फूड प्लाजा में खानपान की व्यवस्था शुरू करा दी गई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें