अब बिना टिकट नहीं चल सकेंगे पुलिस कर्मी, पकड़े गए कार्रवाई तय
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले पुलिस कर्मियो की अब...

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले पुलिस कर्मियो की अब खैर नहीं। बिना टिकट यात्रा की सूचना पर विभाग उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। यह निर्देश डीजीपी उप्र ने सभी अपर पुलिस महानिदेशक और जीआरपी अधीक्षक को दिया है। डीजीपी ने जारी पत्र में कहा है कि अगर कोई भी पुलिस कर्मी बिना टिकट यात्रा करता है और बेवजह टीटीई बहस करता है या उलझता है तो सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
डीजीपी ने यह पत्र डीआरएम लखनऊ मण्डल के पत्र के बाद किया है। डीआरएम लखनऊ मण्डल ले डीजीपी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि ट्रेनों में पुलिस कर्मियों द्वारा टीटीई को परेशान करने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। उन्होंने पत्र में हाल ही जम्मू जा रही जम्मूतवी एक्सप्रेस में हुई घटना का भी जिक्र किया है। बीते 13 मार्च को भागलपुर से जम्मू जा रही 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस में दरोगा द्वारा टीटीई को धमकाने का मामला प्रकाश में आया था। अमरनाथ एक्सप्रेस में बस्ती से बभनान के बीच टीटीई ने एसी कोच में सवार जब जीआरपी के एक दरोगा से टिकट मांगा तो दारोगा व सिपाही टीटीई पर भड़क गए थे। बिना टिकट के एसी थर्ड में यात्रा कर रहे दारोगा व सिपाही ने टीटीई को धमकी भी दी थी। इस पूरे घटनाक्रम को कोच में सवार एक यात्री ने कैमरे में कैद कर रेलमंत्री का ट्वीट कर दिया। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस मामले में डीजीपी ने पत्र जारी किया है।