ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरएनईआर के गोरखपुर समेत 20 स्टेशनों पर 50 रुपये में प्लेटफार्म टिकट

एनईआर के गोरखपुर समेत 20 स्टेशनों पर 50 रुपये में प्लेटफार्म टिकट

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के क्रम में अब पूर्वोत्तर रेलवे के 22 स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट का शुल्क 10 रुपये की बजाए 50 रुपये तक कर दिया गया है।  सीपीआरओ पंकज...

एनईआर के गोरखपुर समेत 20 स्टेशनों पर 50 रुपये में प्लेटफार्म टिकट
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,गोरखपुर Wed, 18 Mar 2020 09:34 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के क्रम में अब पूर्वोत्तर रेलवे के 22 स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट का शुल्क 10 रुपये की बजाए 50 रुपये तक कर दिया गया है।  सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म टिकट शुल्क बढ़ाने का उद्देश्य स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ को जुटने से रोकने का है।

बरेली सिटी, लालकुऑ, हल्द्वानी, काशीपुर, पीलीभीत, कासगंज, कन्नौज, फर्रूखाबाद, बरेली स्टेशनों पर 19 मार्च से 18 अप्रैल तक, लखनऊ मंडल के लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर, बस्ती स्टेशनों पर 19 से 31 मार्च तक और वाराणसी मंडल के आजमगढ़, मंडुवाडीह, बलिया, मऊ, छपरा, सीवान तथा देवरिया सदर स्टेशनों पर 19 मार्च से 15 अप्रैल तक प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये में मिलेगा। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें