अब गोद लिए गांव में हर हफ्ते जागरूकता फैलाएगी डीडीयू की टीम
गोरखपुर। निज संवाददाता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग तथा महिला...

गोरखपुर। निज संवाददाता
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग तथा महिला अध्ययन केन्द्र द्वारा ‘महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर गोद लिए गांव रामनगर कड़जहां में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
विभागाध्यक्ष प्रो. दिव्या रानी सिंह, शिक्षिकाओं व शोधार्थियों ने गांव की महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य एवं सफाई के बारे में जागरूक किया। साफ सफाई के अभाव में होने वाली समस्याओं के बारे में बताया। ब्रेस्ट कैंसर, माहवारी के दौरान होने वाले संक्रमण और उस दौरान साफ-सफाई के महत्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रो. दिव्या रानी सिंह ने उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं में पैड वितरित किया।
प्रो. दिव्या रानी ने कहा कि विभाग द्वारा गोद लेने के बाद इस गांव में काफी परिवर्तन हुआ है। लेकिन इसकी सार्थकता तभी है, जब शत प्रतिशत बदलाव दिखे। इसे देखते हुए अब हर रविवार को यहां कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केन्द्र में गृह विज्ञान की विशेषज्ञ श्वेता सिंह, शोधार्थी शिवांगी मिश्रा, समीरा हसन, काजोल आर्यन एवं प्रतीक्षा मल्ल आदि उपस्थित रहे।