ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरअब 19 फरवरी को होगी डीडीयू की शोध पात्रता परीक्षा

अब 19 फरवरी को होगी डीडीयू की शोध पात्रता परीक्षा

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शोध पात्रता परीक्षा के छूटे हुए...

अब 19 फरवरी को होगी डीडीयू की शोध पात्रता परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSun, 17 Jan 2021 03:29 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शोध पात्रता परीक्षा के छूटे हुए अभ्यर्थियों की परीक्षा 19 जनवरी को होगी। इसके लिए सभी तैयारियां हो गई हैं। इसमें वे अभ्यर्थी शामिल होंगे जो 10 जनवरी को को तकनीकी वजह से परीक्षा नहीं दे सके थे। छात्रों से गूगल फार्म के जरिए आवेदन मांगा जा चुका है।

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने पहली बार होम बेस्ड ऑनलाइन तरीके से शोध पात्रता परीक्षा(रेट) आयोजित की। परीक्षा बीते 10 जनवरी को हुई थी। इस परीक्षा में 5200 छात्रों ने आवेदन किया। पादरी बाजार स्थित विमल महिला महाविद्यालय में इंटरनेट की गड़बड़ी के कारण परीक्षा निरस्त हो गई। इस सेंटर पर पांच पालियों में करीब नौ सौ अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी।

जो अभ्यर्थी किसी तकनीकी वजह से बीती 10 जनवरी को आयोजित शोध पात्रता परीक्षा नहीं दे सके थे, उन्हें 19 जनवरी को परीक्षा देने का एक और अवसर दिया जाएगा। इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा की सूचना दे दी जाएगी।

प्रो. राजेश सिंह, कुलपति

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें