Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNortheast Railway Adjusts Train Timings in Gorakhpur and Bareilly

गोरखपुर-मैलानी ट्रेन का पीलीभीत तक विस्तार, कई का बदला समय

Gorakhpur News - पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मुख्यालय ने इज्जतनगर रेल मंडल की कई एक्सप्रेस ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है। टनकपुर-पीलीभीत ट्रेन का प्रस्थान समय 12 बजे से 10:10 बजे कर दिया गया है। अन्य ट्रेनों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 31 Jan 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर-मैलानी ट्रेन का पीलीभीत तक विस्तार, कई का बदला समय

गोरखपुर/बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मुख्यालय ने इज्जतनगर रेल मंडल की पीलीभीत-टनकपुर समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है। कुछ का संचालन समय कम किया गया है तो कुछ का बढ़ाया गया है। वहीं गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर ट्रेन का रूट विस्तार पीलीभीत तक कर दिया है। रेलवे के मुताबिक 55324 टनकपुर-पीलीभीत ट्रेन टनकपुर से 12 बजे के स्थान पर 10:10 बजे प्रस्थान करेगी। पीलीभीत 11:55 बजे पहुंचेगी। 55320 पीलीभीत-बरेली सिटी ट्रेन पीलीभीत दोपहर 1:55 बजे के स्थान पर 1:15 बजे रवाना होगी। 55360 मैलानी-पीलीभीत ट्रेन मैलानी से सुबह 10:45 बजे की जगह 10:30 बजे चलेगी, पीलीभीत 13:10 बजे पहुंचेगी। 55362 मैलानी-पीलीभीत ट्रेन मैलानी से शाम को 17:50 बजे के स्थान पर शाम 6:05 बजे प्रस्थान करेगी। पीलीभीत रात 8:50 बजे आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें