ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरआरोग्य मेले से नौ मरीजों को किया गया रेफर

आरोग्य मेले से नौ मरीजों को किया गया रेफर

गोरखपुर। रविवार को जिले के 78 अस्पतालों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य केंद्रों पर 4,907 मरीजों की जांच कर इलाज...

आरोग्य मेले से नौ मरीजों को किया गया रेफर
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSun, 22 May 2022 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

रविवार को जिले के 78 अस्पतालों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य केंद्रों पर 4,907 मरीजों की जांच कर इलाज किया गया। जरूरत के मुताबिक निशुल्क दवाइयां भी दी गई।

सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि आरोग्य मेले में 1,957 पुरुष, 2,252 महिला और 698 बच्चों का इलाज किया गया। इस दौरान 13 लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। मेले में 85 लिवर रोगी, 576 चर्म रोगी, 31 टीबी और 177 गर्भवतियों की जांच की गई।

इस दौरान 300 मरीजों की एंटीजन किट से जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली। इस बीच नौ मरीज ऐसे मिले, जो गंभीर रूप से बीमार थे। उन्हें इलाज के ल‌िए बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल रेफर किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें