Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNew Year Crowd Management at Gorakhpur Zoo Enhanced Security Measures in Place

चिड़ियाघर में नए साल पर लगेगी अतरिक्त पुलिस फोर्स

Gorakhpur News - गोरखपुर के चिड़ियाघर में नए साल पर दर्शकों की भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा प्रबंध किए हैं। वन विभाग के गार्ड और पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि जानवरों को परेशान न किया जा सके।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 31 Dec 2024 01:33 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। चिड़ियाघर में नए साल पर दर्शकों की भारी भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नए साल पर चिड़ियाघर परिसर में वन विभाग के गार्ड और पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे की कोई भी व्यक्ति वन्यजीवों को परेशान न कर सके। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में नव वर्ष के दिन करीब 10 हजार दर्शक आते हैं। इसमें देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीर नगर आदि जिलों के लोग रहते हैं। बहुत सारे दर्शक बाड़े के पास आकर शोर मचाते हुए घुसने की कोशिश करते हैं। इससे जानवरों का तनाव बढ़ जाता है। इसे रोकने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने अतिरिक्त फोर्स की तैनाती का फैसला लिया है।

चिड़ियाघर के उप निदेशक डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि नव वर्ष के दिन चिड़ियाघर में भीड़ अधिक होती है। दर्शक चाहे तो भीड़ से बचने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। चिड़ियाघर की वेबसाइट पर बुकिंग सुविधा उपलब्ध है। ऑनलाइट टिकट वाले लोगों को प्रवेश करने में दिक्कत नहीं होगी। चिड़ियाघर परिसर में वन विभाग के गार्ड और पुलिस बल की अतरिक्त तैनाती की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें