वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा गोरखपुर रेलवे स्टेशन: अश्विनी वैष्णव
Gorakhpur News - रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। गोरखपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के निर्माण के मद्देनज़र रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बीच एक नया...

रेल मंत्री बोले- गोरखपुर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के बीच बनेगा नया स्टेशन गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा की गोरखपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आह्वाहन है। इस काम की समीक्षा की गई है। इसका काम तेज़ी से चल रहा है। गोरखपुर स्टेशन का डिज़ाइन संस्कृति और विरासत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उसी डिजाईन को ध्यान में रखकर संस्कृति और विरासत के अनुसार स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। इस काम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि चर्चा में आया है गोरखपुर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बन रहा है। इस टर्मिनल को ध्यान में रखकर गोरखपुर और रेलवे स्टेशन के बीच नए स्टेशन बनाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए एयरपोर्ट निदेशक और रेलवे की जीएम को निर्देश दिए गए कि वह बैठकर इसकी प्लानिंग कर लें। इसके बाद मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता की जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ वार्ता के बाद जो सुविधाजनक होगा उसके अनुसार स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा।
इसके पहले वह रविवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर 11:45 बजे पहुँचे। वहाँ से वह बया रोड गोरखपुर रेलवे स्टेशन आए।यहाँ आने के बाद उन्होंने ट्रांजिट एसी लाऊँज में बैठकर अधिकारियों के साथ स्टेशन निर्माण सम्बंधी जानकारी ली।इसके अलावा उन्होंने इसे लाऊँज का निरीक्षण भी किया। रेलवे के जीएम से उन्होंने रेलवे स्टेशन निर्माण के संबंध में एक एक बिंदु की गहनता से जानकारी ली। इसके बाद वह स्पेशल ट्रेन से बेतिया के लिए रवाना हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।