ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरराष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास करने वाले छात्रों का सम्मान

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास करने वाले छात्रों का सम्मान

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा दिसम्बर माह में हुई राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में उर्दू विभाग के पांच छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। जिसमें खदीजा खातून, इरशाद अहमद एवं मो. करीम ने जेआरएफ...

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास करने वाले छात्रों का सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 08 Jan 2019 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा दिसम्बर माह में हुई राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में उर्दू विभाग के पांच छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। जिसमें खदीजा खातून, इरशाद अहमद एवं मो. करीम ने जेआरएफ उत्तीर्ण किया।

जबकि संजय कुमार एवं सायमा खातून ने नेट परीक्षा उत्तीण की। उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन उर्दू विभाग में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डा. रजीउर्र रहमान ने की। इस दौरान प्रोफेसर नबी अहमद, उर्दू विभाग के शिक्षक डा. महबूब हसन एवं साजिद हुसैन, डा. सैयदा खातून समेत छात्र-छात्राये मौजूद रहें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें