ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरएनईआर में धरने पर बैठे कर्मचारी, जानिए क्‍या है वजह

एनईआर में धरने पर बैठे कर्मचारी, जानिए क्‍या है वजह

एनई रेलवे मजदूर यूनियन की ओर से कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सैकड़ों मजदूरों के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। सभा को सम्बोधित करते हुये महामंत्री केएल...

एनईआर में धरने पर बैठे कर्मचारी, जानिए क्‍या है वजह
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,गोरखपुर Thu, 27 Jun 2019 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें

एनई रेलवे मजदूर यूनियन की ओर से कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सैकड़ों मजदूरों के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। सभा को सम्बोधित करते हुये महामंत्री केएल गुप्त ने कहा कि नर्माण संगठन में रेलवे बोर्ड एवं महाप्रबंधक के आदेशों का पालन नही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिग्नल एवं विद्युत निर्माण विभाग खलासी एवं ग्रुप सी आर्टिजन कर्मचारियों से रात्रि चौकीदार की ड्यूटी 12 घंटे ली जा रही है लेकिन इन कर्मचारियों के ड्यूटी भत्ते का भुगतान विगत एक वर्ष से नहीं किया गया है। धरने में रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार गुप्त, यूपी सिंह, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, डीसी चौहान समेत अन्य मौजूद रहे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें