Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरNER Adds 75 General Coaches in 32 Train Pairs for Passenger Convenience

गोरखधाम, यशवंतपुर समेत 32 ट्रेनों में बढ़ाए गए 75 जनरल कोच

गोरखपुर में यात्रियों की सुविधा के लिए एनईआर ने 32 जोड़ी ट्रेनों में 75 जनरल कोच जोड़े हैं। इससे यात्रियों को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने इस जानकारी की पुष्टि की है।

गोरखधाम, यशवंतपुर समेत 32 ट्रेनों में बढ़ाए गए 75 जनरल कोच
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 13 Dec 2024 02:04 AM
share Share

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता यात्रियों की सुविधा के लिए एनईआर की 32 जोड़ी ट्रेनों में 75 जनरल कोच लगाए गए हैं। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।

जिन प्रमुख ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं उनमें 15054/15053 लखनऊ-छपरा, 22531/22532 छपरा-मथुरा, 15008/15007 लखनऊ-वाराणसी सिटी, 15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12587/12588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस, 22533/22534 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपर एक्सप्रेस, 12555/12556 गोरखपुर-बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15003/15004 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस, 15028/15027 गोरखपुर-संभलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15052/15051 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस,15023/15024 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12511/12512 गोरखपुर-कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12589/12590 गोरखपुर-सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस और 12591/12592 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रमुख रूप से शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें