ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश गोरखपुरअमृत भारत के रूप में एनईआर 48 स्टेशन विकसित होंगे

अमृत भारत के रूप में एनईआर 48 स्टेशन विकसित होंगे

रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने महाप्रबंधकों के साथ बैठक में कहा कि अमृत भारत के रूप में स्टेशनों को विकसित किए जाने में धन की कोई कमी नहीं...

अमृत भारत के रूप में एनईआर 48 स्टेशन विकसित होंगे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 04 Feb 2023 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने महाप्रबंधकों के साथ बैठक में कहा कि अमृत भारत के रूप में स्टेशनों को विकसित किए जाने में धन की कोई कमी नहीं आएगी। अमृत भारत स्टेशन के रूप में एनई रेलवे के 48 स्टेशन भी शामिल किए गए हैं। रेलवे प्रशासन इन स्टेशनों का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा चुका है। इसके लिए जल्द ही बड़ा बजट आवंटित किया जाएगा।

वंदे भारत ट्रेनों के संचालन पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि ट्रेन का उत्पादन बढ़ाने के लिए सोनीपत, लातूर और रायबरेली स्थित रेल कोच फैक्ट्री में भी निर्माण शुरू कराया जाएगा। अभी तक सिर्फ चेन्नई स्थित रेल कोच फैक्ट्री में ही वंदे भारत की रेक बन रही थी। अब हर सप्ताह एक ट्रेनें तैयार होगी।

अमृत भारत के लिए प्रस्तावित स्टेशन

वाराणसी मंडल

बनारस, वाराणसी सिटी, मऊ, सीवान, बलिया, देवरिया सदर, आजमगढ़, बेल्थरा रोड, गाजीपुर सिटी, सलेमपुर, कप्तानगंज, भटनी, मैरवा, सुरेमनपुर और थावे।

इज्जतनगर मंडल :

इज्जतनगर, फर्रुखाबाद, कासगंज, बरेली सिटी, कन्नौज, काशीपुर, पीलीभीत, लाल कुआं, बदायूं, बहेड़ी, हाथरस सिटी, गुरु सहायगंज, किच्छा, कायमगंज और टनकपुर।

लखनऊ मंडल

बस्ती, खलीलाबाद, सिद्धार्थनगर, मगहर, तुलसीपुर, बलरामपुर, लखीमपुर, बढ़नी, स्वामीनारायण छपिया, रामघाट, बहराइच, गोला गोकर्णनाथ, सीतापुर, बादशाहनगर, ऐशबाग, लखनऊ सिटी व डालीगंज।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.