ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरजीएसटी पर रार, आज एनई रेलवे के ठेकेदार देंगे धरना

जीएसटी पर रार, आज एनई रेलवे के ठेकेदार देंगे धरना

रेलवे में निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदारों की रेल प्रशासन से जीएसटी को लेकर रार मची है। रेलवे 1 जुलाई से पहले के निर्माण कार्यों के एग्रीमेंट पर भी 18 फीसदी की दर से जीएसटी वसूल रहा है, जबकि तब के...

जीएसटी पर रार, आज एनई रेलवे के ठेकेदार देंगे धरना
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSun, 27 Aug 2017 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे में निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदारों की रेल प्रशासन से जीएसटी को लेकर रार मची है। रेलवे 1 जुलाई से पहले के निर्माण कार्यों के एग्रीमेंट पर भी 18 फीसदी की दर से जीएसटी वसूल रहा है, जबकि तब के बजट में वैट का ही प्राविधान था। प्रार्थना पत्र व ज्ञापन देने के बाद भी जब रेल प्रशासन ने ठेकेदारों की नहीं सुनी तो अब एनई रेलवे के तीनों मंडलों, मुख्यालय व निर्माण खंड के करीब ढाई सौ ठेकेदार सोमवार को धरना देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें