Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNE Railway to Operate 184 Special Trains for Mauni Amavasya from January 27-31

मौनी अमावस्या पर एनईआर से चलेंगी 184 कुंभ स्पेशल ट्रेनें

Gorakhpur News - 27 से 31 जनवरी तक मेला स्पेशल ट्रेनों का होगा संचलन गोरखपुर, मुख्य संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 24 Jan 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
मौनी अमावस्या पर एनईआर से चलेंगी 184 कुंभ स्पेशल ट्रेनें

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मौनी अमावस्या पर्व पर 27 से 31 जनवरी तक एनई रेलवे 184 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचलन करेगा। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर बेहतर व्यवस्था की गई है। उन्हीं की सुविधा के लिए 27 जनवरी को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट एवं गोमती नगर स्टेशन से प्रयागराज रामबाग और झूसी के लिए कुल 16 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। 28 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट, गोमती नगर, काठगोदाम एवं कासगंज स्टेशन से प्रयागराज रामबाग व झूसी के लिए कुल 23 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

29 जनवरी को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़ एवं दोहरीघाट स्टेशन से प्रयागराज रामबाग और झूसी के लिए कुल 23 मेला विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। 30 जनवरी को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़ एवं दोहरीघाट स्टेशन से प्रयागराज रामबाग और झूंसी के लिए कुल 21 मेला स्पेशल चलेंगी। जबकि 31 जनवरी को बनारस, भटनी, गोरखपुर एवं छपरा से प्रयागराज रामबाग और झूसी के लिए कुल सात मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 80 यूटीएस काउंटर और 20 से अधिक एटीवीएम संचालित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त बुकिंग काउंटरों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में भीड़-भाड़ वाले स्थान पर मोबाइल यूटीएस काउंटर बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें